
मिलिए 20 साल की जैस्मिन व्लासी जो स्काँटलैँड में रहती है . जैस्मिन व्लासी दिखने में तो बेहद खूबसूरत है लेकिन अपने शरीर के एक हिस्से से बेहद परेशान है और वो इससे इतना परेशान हो चुकी है की अब उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगो से मदद मांगने पे मजबूर कर दिया है .

उन्होंने सोशल मीडिया पे लोगो से मदद मांगते हुए लोगो से कहा की “ जब में 13 साल की थी तभी से मुझे एहसास हुआ की मेरे ब्रेस्ट असाधारण तरीके से बढ़ रहे है और जब में कॉलेज या कही बाहर जाती तो लोग मुझे बड़े ही अजीब नज़रों से देखते जिससे मुझे इससे काफी परेशानी होती है . अब तो मन यही करता है की में खुद को अपने कमरे में बंद कर लू पर मैने अब ये ठान ली है की में इससे निजात पा कर रहूंगी .

मुझे इससे छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ेगी लेकिन इसके लिए मुझे आप लोगो की सहयता चाहिए और अगर आप मेरी सहयता करेंगे तो आपकी मदद से में ब्रेस्ट रिडक्शन करवा पाऊँगी .
मदद मांगने के लिए जैस्मिन ने Gofundme नाम से एक सोशल मीडिया फंडिंग पेज बनाई . जहाँ कोई भी आके जैस्मिन की मदद कर सकता है
Facebook Conversations