साउथ की इस हीरोइन की कुछ तस्वीरें जब इंटरनेट पे leak हुई थी , तब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि राजनीति में भी खलबली मचा गई थी .. ऐसी इन तस्वीरो में क्या ख़ास बात थी, आइये ज़रा हम भी देखे..

जिस हीरोइन की हम बात कर रहे है उनका नाम सोनू गौड़ा है जिन्हे सब श्रुति रामकृष्णन के नाम से भी जानते है ।

वर्ष 2016 में उनकी Leak हुई कुछ प्राइवेट मोमेंट की फोटोज ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि राजनीति में भी खलबली मचा दी थी ।
पर श्रुति इन सारी बातो को झुटलाते हुए कहा की ये तस्वीरें तो मेरी है पर इसमें मेरे साथ मेरे पति मनोज गौड़ा है ।

उनकी इस प्राइवेट मोमेंट की फोटोज में वो किसी नेता के बेटे के साथ रोमांस करती नज़र आ रही है ! जिसे देखने के बाद सबके होश उड़ गए थे

उन्होंने मिडिया को ये भी बताया था की " कुछ लोग उनकी कामयाबी से खुश नहीं है और इसी वजह से उन्हें बदनाम किया जा रहा है "

इसके तुरंत बाद ही श्रुति इस पुरे मामले के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवा दी लेकिन अभी तक ये बात सामने नहीं आयी है कि ये तश्वीरें इंटरनेट पर Leak कैसे हुई !
Facebook Conversations