6 ऐसे वाकये जिसने आयशा टाकिया को हैडलाइन बना दिया था |
आयेशा टाकिया जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुवात फिल्म "टार्ज़न : दा वंडर कार " से की थी.
जिसके लिए इन्हे फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला.

2006 में आई "डोर" जिसमे आयशा टाकिया अदाकारी का कमाल दिखाया और इन सब के बाद उन्होंने विधायक अबू आज़मी के बेटे "फरहान" से शादी की जिसके बाद आयशा ने बड़े परदे को अलविदा कह दिया |

भले ही वो अब वो फिल्मो में नहीं दिखती पर उनके साथ ऐसे कई वाकये हुए जो उन्हें मीडिया के नज़र में ला ही देता है और वो न्यूज़ हैडलाइन बन जाती है |

 

अबू आज़मी के बेटे फरहान से आयशा की शादी

अबू आज़मी के बेटे फरहान से आयशा की शादी

सबसे पहली हैडलाइन जिसने सबको एक बार ज़रूर सोचने में मजबूर किया वो खबर की राजनेता अबू आज़मी के बेटे फरहान से आयशा की शादी जिसने काफी लोगो के दिल ज़रूर थोड़े होंगे

KRK के साथ विवाद

KRK के साथ विवाद

अब Mr KRK  जिन्हे सब Mr विवाद भी बोला जाता  है | Mr KRK के साथ हुआ आयशा का विवाद कैसे भूल सकते है | एक प्रेस मीटिंग में उन्होंने आयशा को टारगेट करते हुए काफी विवादित बयान दिया जिसने आयशा और फरहान के रिलेशनशिप को लाइमलाइट में ला दिया था।

सिद्धार्थ माल्या के साथ ट्विटर वॉर

सिद्धार्थ माल्या के साथ ट्विटर वॉर

“She is unwell and has a horrendous spinal agony, I can't believe this happened to her custom now! Is this how a young woman alone at an air terminal gets treated by the staff of the airplane she is flying?" आयशा टाकिया ने पूछा 

जिस पर सिद्धार्थ माल्या ने ये प्रतिक्रिया दी "Been getting retweets about Ayesha Takia and KFA.

आयशा ताकिया - सामान्यीकरण तोड़कर?

आयशा ताकिया - सामान्यीकरण तोड़कर?

आयेशा तब सबसे बड़ी न्यूज़ हैडलाइन बनी जब उन्होंने फरहान आज़मी से शादी करने का फैसला किया. तब बहुत से लोग यही सोच रहे थे की ये ज़रूर बॉलीवुड से होगा. जिसके बारे में आयशा ने ट्वीटर पे लिखा "Hi people, I just wanna make it clear that I will do packages more motion pictures”.

जब आयेशा के समर्थन में अबू आज़मी आए

जब आयेशा के समर्थन में अबू आज़मी आए

ऑनलाइन एक आदमी दूसरे आदमी से बिना किसी झिजक के बाते कर सकता है और ऐसा ही आयेशा ने किया जब उनका सिद्धार्थ माल्या के साथ शब्दों की तकरार हुई. जिसके पीछे कारण थी उनकी बहिन नताशा जो की किंगफ़िशर एयरलाइन से यात्रा कर रही थी और जिन्हे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जिसके बारे में वो बोलती है
“My heart is throbbing so snappy with shock that a young woman at a plane terminal gets treated thusly through air terminal staff.”

पिता अबू आज़मी के साथ आयशा और फरहान का विवाद

पिता अबू आज़मी के साथ आयशा और फरहान का विवाद

रेप पे दिए विवादित ब्यान जिसने अबू आज़मी को काफी आलोचना का सामना सहना पड़ा यहाँ तक की उनके अपने भी साथ छोड़ दिए | अबू आज़मी का बयान जिसमे उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने वाली महिलाओं को फांसी की सजा देने की वकालत की थी. 

इसपे आयशा टाकिया ने ट्विटर पे प्रतिक्रिया दी और कहा "'मीडिया में मेरे ससुर का जो बयान सामने आया है, अगर वही सही है, तो मैं और फरहान इसे लेकर बेहद शर्मिंदा हैं. हम इस तरह की मानसिकता नहीं रखते. यह महिलाओं का अपमान है. अगर यह बयान सही है तो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है."

YOUR REACTION?

Facebook Conversations