अगर आपको बनना है हीरो तो आपको भी करनी पड़ेगी इतनी मेहनत ।
जब हम किसी फिल्मी सितारे को देखते है तो हम मन ही मन ये ज़रूर कहते है की क्या लाइफ है यार काश हमारी लाइफ भी इनके जैसे होती इतना बड़ा घर , गाड़ी , नौकर-चाकर जिंदिगी में और क्या चाहिए । हम सबके दिमाग में ये बात कभी न कभी आ ही जाती है लेकिन...

हम ये नहीं सोचते की उनको हर दिन कितनी मेहनत करनी पड़ती है , हर फिल्म के साथ उन्हें अपने ऊपर काम करना पड़ता है।  खाने का ध्यान GYM से लेकर डांस प्रैक्टिस तक कितना कुछ करना पड़ता है।    

 

आइये देखते है की एक हीरो बनने के लिए ये सितारे हर दिन कितनी मेहनत करते है ।

David’s Training | Brothers Behind The Scenes | Akshay Kumar

शाहिद कपूर की मेहनत से भी सब वाकिफ है ।

वरुण ऐसे ही नहीं 'स्टूडेंट ऑफ़ ईयर' बने है ।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को हम सभी ने Brothers फिल्म में देखा ही है की वो अपनी बॉडी पे कितनी मेहनत करते है ।

अर्जुन रामपाल की फिटनेस किसी से छुपी ही नहीं , उनको देखकर ही लगता है की वो Gym में कितनी मेहनत करते है ।

ऐसे ही नहीं हमरे किंग खान ने Eight Packs बनाए है आप भी देखिये उनकी कड़ी मेहनत ।

फिटनेस की बात हो और बॉलीवुड के भाईजान की बात न हो ऐसा हो सकता है क्या , हम सभी जानते है की वो अपनी बॉडी पे कितनी मेहनत करते है ।

अगर गजब फिटनेस और मेहनत की बाते करे तो टाइगर श्रॉफ़ भी किसी से कम नहीं है जनाब

और बॉलीवुड के Hulk यानि जॉन अब्राहम को हम कैसे भूल सकते है ।

एक बार ज़रा हमारे "ग्रीक गॉड" की बॉडी पे भी नज़र डालिये इसको देखकर ही आप बता सकते है की ये दिन भर में कितनी मेहनत करते है

इन सबसे ऊपर है हमारे बॉलीवुड के Mr perfectionist आमिर खान

YOUR REACTION?

Facebook Conversations