चलिए देखते है .....
1. इंजन

इंजन बाइक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसके बिना आपकी बाइक सिर्फ कचरे से ज़्यादा कुछ नहीं इसलिए इंजन की सफाई कुछ-कुछ दिनों में करवाते रहे .सर्विसिंग के वक्त कार्बियुरेटर और वॉल्व की सफाई ज़रूर कराएं। हर 1500 किलोमीटर के बाद कार्ब्युरेटर को साफ करें। बाइक की स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें। 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदल दें।
2. इंजन ऑयल

हमेशा याद रखे की बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के लिए हमेशा एक अच्छे इंजन ऑयल का ही इस्तेमाल करे और सही समय पर इसको बदलना न भूले . हमेशा इंजन ऑयल के लेवल को चेक करे | गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक चलाने से ना सिर्फ माइलेज पर असर पड़ता है बल्कि इससे इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है।
3. एयर फिल्टर:

आप सब जानते है की एक बाइक के लिए एयर फिल्टर कितना ज़रूरी है इसीलिए इसे समय समय पर साफ करते रहें और समय आने पर इसे ज़रूर बदले |
4. क्लच

हमेशा ध्यान दे की क्लच ज़्यादा टाइट ना हो और क्लच में फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते वक्त क्लच दबा ना रहे।
5. ट्रांसमिशन

बाकि में लगी चैन की समय-समय पर सफाई ज़रूर करवाई . हमेशा याद रखे की चेन को कभी भी पानी से ना धोएं इससे चेन पर जंग लगने काफी खतरा रहता है, इसे सॉफ्ट ब्रश की मदद से उस पर लगी मिट्टी को साफ करें। जब भी आप अपनी बाइक को मेकैनिक के पास ले जाए तो चेन की जांच ज़रूर करवाए |
6. टायर

बाइक की बैटरी को बीच-बीच में साफ़ करते रहे | बाइक ज़्यादा नहीं चल रही तो की जांच करे और उसे चार्ज करे | अगर बैटरी में कही से भी कोई लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें।
Facebook Conversations