बॉलीवुड के ये सितारे बिता चुके है One Night Stand , खुद ये बात काबुली
शायद आपको पता होगा की One Night Stand किसे कहते है . फिर भी अगर नहीं पता है तो हम आपको बता देते है. One Night Stand का मतलब होता है , किसी शख्स के साथ एक रात गुज़ारना और वो रात किस तरह की होगी वो आप समझ सकते है . भले ही आप और हमारे बीच में ये One Night Stand की बात अजीब होगी लेकिन हमारे बॉलीवुड सितारों के बीच ये आम बात है . कुछ सितारों ने खुद One Night Stand की बात काबुली है.


तो आइये मिलते है उन सितारों से जो बिता चुके है One Night Stand

1. रनवीर सिंह

रनवीर सिंह

One Night Stand के मामले में सबसे ऊपर नाम आता है , बॉलीवुड के फ्लर्ट बॉय  रनवीर सिंह का , जिन्होंने खुद ये बात  कॉफी विद करन में कही की वह भी वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं |

2. शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा

एक्टेस शर्लिन चोपड़ा जो बॉलीवुड में अपने Hot और Boldness के लिए जाना जाती है। शालिन भी वन नाइट स्टैंड की बात स्वीकार कर चुकी है।

3. इमरान हाशमी

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहुर इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यूह में बताया की वह भी वन नाइट स्टैंड का अनुभव ले चुके है।

4. कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह

बॉलीवुड और टीवी एक्टेस कश्मीरा शाह ने कहा की उन्होंने भी One Night Stand किया है, लेकिन ये बात अलग है की उन्होंने ये One Night Stand अपने पति कृष्णा अभिषेक के साथ किया है कि इसी दौरान उन दोनों को प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

5. सुयश राय

सुयश राय

कभी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे  सुयश राय ने भी वन नाइट स्टैंड के मज़े लिए है । आपको जानकार हैरानी होगी की उन्हें एक रात के लिए 40 हजार रुपए मिले थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations