
सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोग आजकल अपनी जिंदिगी की बड़ी-छोटी हर बात सोशल मीडिया पे शेयर करते है . सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए हम लोग दिन-भर में पता नहीं कितने डिवाइसेज (कंप्यूटर या मोबाइल )का इस्तेमाल करते है . वैसे तो हम लोग इतने सजग होते है की यदि हम किसी दुसरे का डिवाइस इस्तेमाल कर रहे है तो उससे logout हो जाते है लेकिन कभी-कभी हम ऐसा करना भूल जाते है और कभी- कभी हमे ये भी पता नहीं होता की हमने किन डिवाइसेज पर सोशल मीडिया इस्तेमाल किया था और किस्से हम logout होना भूल गए है .
ऐसा होने पर आप थोड़ी मुश्किल में पड़ सकते है , हो सकता है की किसी को आपका फेसबुक अकाउंट किसी डिवाइस पर खुला मिल जाए तो हो सकता है की वह उसका गलत इस्तेमाल करे
आज हम आपको एसी ट्रिक बताएँगे जिसके ज़रिये आप पता लगा सकते है की , आपका Facebook कब और कहां इस्तेमाल हुआ है इतना ही नहीं आप चाहे तो एक साथ उन डिवाइसों से logout भी हो सकेंगे .
बस आपको फोलो करने है ये स्टेप्स
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पे Facebook खोलना है , उसके बाद आपको मेनु पे क्लिक करना है .
- मेनु पे क्लिक करने के बाद आपको App सेटिंग पे क्लिक करना है
- सेटिंग पे क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी और लॉग इन' पे क्लिक करना है .
- जब आप सिक्योरिटी पे क्लिक करेंगे तो आपको Where you're logged in का विकल्प मिलेगा.
- जैसे ही आप Where you're logged in पे जाएँगे तो आपको उन डिवाइसेज का ब्यौरा दिखेगा जहां आपने हाल ही में लॉग-इन किया होगा।
- इस ब्यौरा में आप देख सकेंगे की आपने किन-किन डिवाइसो पे अपने Facebook लोग-इन किया है . साथ ही आपको logout होने का विकल्प भी मिलेगा .
- जिसके बाद आप चाहे तो इन सभी डिवाइसो से एक-साथ logout भी हो सकते है .
Facebook Conversations