
जैसा की आप सब जानते है की आज हमारी पूरी ज़िन्दिंगी सिर्फ 5 inch की स्क्रीन में सिमट गई है और जिसे हम फ़ोन भी कहते है । फ़ोन हमारी जिंदिगी का इतना ज़रूरी हिस्सा बन चूका है की हम इसके बिना रह ही नहीं सकते । दिन रात फोन में घुसे रहने के चक्कर में हम कभी-कभी अपना ज़रूरी काम भी भूल जाते है । इसकी वजह से हमारी जिंदिगी में काफी बुरे प्रभाव भी पड़े है , जैसे खाना-पीना, नहाना- धोना, चलना -फिरना यहाँ तक की इसकी वजह से आज हम अपने करीबियों से भी दूर होते चले जा रहे है ।

आज हमारी हालत ऐसी हो गई है की हम अपने फैसले तक इसी फ़ोन से करने लग गए है पर इस वीडियो को देखकर हमे ये मालूम पड़ा की मोबाइल में हर वक़्त घुसे रहना कितना घातक हो सकता है . इस घटना को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. आप इस वीडियो को खुद ही देख लीजिये तब आपको मालूम पड़ेगा की हर वक़्त फ़ोन में घुसे रहने से क्या हो सकता है ..
Facebook Conversations