आप सभी ने शोले फिल्म तो ज़रूर देखी होगी . तो आपको इस फिल्म का वो सीन भी याद होगा जब वीरू ( यानी हमारे चहिते धर्मेंद्र ) पानी की टंकी पे चढ़ जाते है और कहते है की अगर उनकी शादी बसंती ( यानि हमारी ड्रीम गर्ल हेमा मालनी) से नहीं हुई तो वो यहाँ से कूद कर आत्महत्या कर लेंगे . ये तो हो गई फिल्म की बात पर ऐसा ही कुछ हमे असल जिंदिगी में देखने को मिला पर यहाँ थोड़ा ट्विस्ट था . जहाँ तक बात करे फिल्म की तो वीरू वहाँ शादी करने के लिए चढ़ा था पर यहाँ एक शख्स बीवी को तलाक देने के लिए चढ़ा था .

ये पूरा मामला तेलंगाना के जागतिअल नगर का है जहाँ एक शख्स अपनी बीवी से इतना परेशान हो गया की उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया . जिसके बाद वह आत्महत्या करने के लिए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया . अब आस-पास के लोगो ने उसे देखा तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस बुला ली . मौके पे पहुंची पुलिस ने उससे बात की और उससे आत्महत्या करने की वजह पूछी तो उस शख्स ने इसकी वजह एक कागज में लिखकर नीचे पुलिस की तरफ फेकि जिसे पढ़कर पुलिस क्या वहाँ खड़े लोग भी हैरान रह गए .

इस चिट्टी में उसने लिखा की उसका नाम अजय कुमार है और उसकी शादी को 7 साल हो गए और अभी उनका एक 3 साल का बच्चा भी है . लेकिन उसकी बीवी ने उसे दहेज उत्पीड़न के झूठे इल्जाम में उसे फंसा दिया है. जबकि उसने कभी भी अपनी बीवी से दहेज नहीं माँगा पर उसकी बीवी उसे झूठे इल्जाम में फ़साने की धमकी देती रहती है जिससे वो काफी परेशान हो गया था और गुस्से में वह मोबाईल टावर पर चढ़ गए और अब वो अपनी बीवी से तलाक चाहता है नहीं तो वह यहाँ से कूदकर अपनी जान दे देगा .
पुलिस के काफी समझने के बाद डॉक्टर अजय माना और नीचे आया . इस दौरान उसकी बीवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था . डॉक्टर अजय के नीचे आने के बाद उसकी बीवी ने अधिकारियों के सामने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किए।
Facebook Conversations