
ये चौकाने वाली खबर तमिलनाडु के मदुरई से आई जहाँ पारिवारिक झगड़े के कारण 30 वर्षीय महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर खौलता तेल डाल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में उस व्यक्ति को राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मौके पे पहुंची पुलिस ने बताया की नेहरू नगर में रहने वाली पी शशिकला और उनके पति एम परमेश्वरम में आई दिन झगडे होते ही रहते है. जिससे तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया ।
उन्होंने बताया की एम परमेश्वरम का किसी अन्य औरत से अफेयर था और जब इसकी खबर उसकी बीवी यानि शशिकला को लगी तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई . लड़ाई होने के बाद परमेश्वरम ने घर आना बंद कर दिया इसके बाद शशिकला ने इसकी खबर एसएस कालोनी पुलिस स्टेशन में दी . जिसके बाद पुलिस ने परमेश्वरम को चेतावनी दी , सब लोगो के समझने और पुलिस की चेतावनी के बाद भी परमेश्वरम अपनी प्रेमिका के घर में ही रहता रहा।

इससे शशिकला काफी दुखी हो गई थी और उसने अपने पति को सबख सीखने की ठानी . इसके बाद शशिकला ने अपने पति को फ़ोन किया और उससे बड़ी ही प्यार से बात की और उसे घर आने के लिए बोला. उसी रात परमेश्वरम अपने घर आया और खाना खा कर सोने ही जा रहा था तब ही शशिकला ने तेल गरम किया . जैसे ही परमेश्वरम की नींद लगी शशिकला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट में खौलता तेल डाल दिया। पड़ोस में रहने वाले लोगो ने इस पुरे मामले की खबर पुलिस को दी . पुलिस ने शशिकला को गिरफ्तार तो नहीं किया पर उसपे आईपीसी की धारा 324 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिए गया है
Facebook Conversations