सोशल मिडिया पे Livestreaming के दौरान 18 साल की लड़की ने की अपनी कार क्रैश , जिसने ले ली उसकी बहन की जान |
आज के नौजवानो को सोशल मिडिया के दीवाने हो रखे है , हर समय हर वक़्त वो अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल करते रहते है . वो इसके इतने दीवाने हो चुके है की इसके आगे उन्हें कुछ सूझता ही नहीं और इसी दीवानगी में कभी-कभी ऐसी गलती कर देते है जो माफ़ी के काबिल नहीं होती, कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया कैलिफ़ोर्निया से जहाँ सोशल मिडिया की सनक में एक 18 साल की लड़की ने ले ली अपनी छोटी बहन की जान .

ये मामला कैलिफ़ोर्निया का है जहाँ 18 साल की ओब्दुलिअ सांचेज़ शुक्रवार को अपनी छोटी बहन के साथ कार लेके निकली थी और कार चलते हुए वो सोशल मिडिया पे livestreaming पे भी थी जिस्मो वो कार चलाते हुए अपने ऑनलाइन दोस्तों से बात भी कर रही थी लेकिन तभी उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया | इस कार एक्सीडेंट में उसकी छोटी बहन की मौत हो गई |

सूत्रों ने बताया की करीब शाम के 6:40 ओब्दुलिअ सांचेज़ जब गाडी लेके निकली तो पूरी तरह नशे में थी और कार में कर रही मस्ती को वो सोशल मिडिया पे livestreaming कर रही थी इसी दौरान उसने अपना नियंत्रण खो दिया और एक कांटेदार तार के बाड़े से टकरा गई और मैदान में जा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कार में बैठी ओब्दुलिअ की छोटी बहन और एक लड़की दुर्घटना के दौरान गाडी के बाहर आ गिरे थे जिसमे दोनों को काफी चोटे आई |

Woman Who Livestreamed Sister’s Death Back in Custody

इन चोटों के कारण उस लड़की की तो जान बच गई पर ओब्दुलिअ की छोटी बहन जैकलिन सांचेज़ नहीं बच पाई . गाड़ी के पीछे बेटी वो लड़की और ओब्दुलिअ की छोटी बहन जैकलिन सांचेज़ ने सीट बेल्ट नहीं लगी थी | इस पुरे घटना को काफी लोगो ने live देखा जिसे देखकर वो लोग भी हैरान हो गए | 

 

ओब्दुलिअ सांचेज़ जिसके सोशल मिडिया पे 7,400 followers है | इस दुर्घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मेर्केड काउंटी जेल भेज दिया गया जहां उसपे शराब पीकर गाडी चलाने और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा है |

YOUR REACTION?

Facebook Conversations