
ऐसी कहानिया सिर्फ अपने क्राइम पेट्रोल में देखि होगी | पर इसे हकीकत में बदला बिहार के शहर पटना जिला बेगमपुर के रहने वाले वीरेंद्र महतो और उनकी बहु उषा देवी ने | जिन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया , जो इतना परवान चढ़ा की दोनों ने भागकर पूरणदेवी मंदिर में शादी कर ली | इसका पता जैसे ही उषा देवी के पति रविंद्र महतो को लगा तो उसने चाचा के खिलाफ थाना केनगर में मामला दर्ज करवा दिया |
केस दर्ज होते ही पुलिस ने वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पता चला की इन दोनों का प्यार नया नहीं काफी दिनों से चल रहा है दोनों ही रविंद्र की गैर हाज़री में एक-दूसरे से मिलते थे |
जैसे ही ये खबर बहु को पता चली वैसे ही वो केनगर थाने पहुँच गई और थाने में बैठ कर पुलिस के सामने काफी मिन्नतें करने लगी
प्रेमी ससुर और बहु साथ जीने-मरने की कस्मे खाने लगे
फ़िलहाल पुलिस ने धारा 164 तहत बहु का बयान कोर्ट में दर्ज करा दिया है |
Facebook Conversations