
Airtel के AD से फेमस हुई ‘साशा छेत्री’ , जिसे हम 4G गर्ल के नाम से भी जानते है . पहले तो हमे ये सिर्फ Airtel के पोस्टर पे ही नज़र आती थी लेकिन जब टीवी पे इनका Airtel Ad आया तो कुछ ही दिनों में , लोगो ने इस क्यूट चेहरे 4G गर्ल को खूब पसंद किया . आलम तो ये हो गया था की Airtel के Ad की वजह से ‘साशा’ को नहीं बल्कि ‘साशा’ की वजह से Airtel का खूब प्रचार हुआ .

कुछ दिनों पहले जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी Hot फोटो पोस्ट की तो वो खूब वायरल हुई और इसके बाद तो ‘साशा’ सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई और लोगो ने उन्हें इंटरनेट पर हर जगह follow भी किया इसीलिए आज इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 30,000 से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है .
काफी दिनों से टीवी से गायब सी हो गई ‘साशा’ ने इस बार जोरदार वापसी की है . इस बार उन्होंने Hot और Bold अवतार अपनाया है
तो आइये देर किस बात की देखते है ‘साशा’ उर्फ़ 4G गर्ल का नया और Hot अवतार
Facebook Conversations