लड़की करने जा रही थी ख़ुदकुशी लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखने के बाद आप भी चौक जाएँगे , Girl suicide video
ये घटना चीन के शहर नानजिंग की है, जहाँ एक लड़की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से ख़ुदकुशी करने की धमकी दे रही थी की तभी वहां कुछ ऐसा हुआ , जिसे देखने के बाद आप भी चौक जाएँगे .
ख़ुदकुशी की ये खतरनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पे खूब चर्चा बटोर रही है . इस विडियो में हम साफ़ देख सकते है की किस तरह ये लड़की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल की खिड़की पे खड़े होके , खुदखुशी करने की धमकी दे रही है . जिसे देखकर नीचे खड़े सभी लोग डर गए . ऐसा होते हुए देख कुछ लोगो ने पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया .
पहले तो उन्होंने उसे मानाने की खूब कोशिश की कि वह जिद छोड़ दे और नीचे आ जाए . लेकिन वह लड़की किसी की नहीं सुन रही थी और बार-बार मरने की धमकी दिए जा रही थी . नीचे और आस-पास खड़े लोगो ने लड़की को अपनी बातो में उलझाए रखा . इसी बीच एक फायर-फाइटर 9वीं मंजिल से नीचे की तरफ लटक के आया और उसने अपने पैरो से लड़की को एक धक्का मारा जिससे लड़की अंदर की तरफ गिर गई . जिसके बाद उसे बचा लिया गया