मिलिए अजय देवगन की 'जलेबी वाली अम्मा से ' | Meet jalebi wali amma
क्या आपने अजय देवगन की ‘रेड’ फिल्म देखी ? तब तो आप 'जलेबी वाली अम्मा को ज़रूर जानते होंगे.
हाल ही में बड़े परदे पे रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ , फिल्म समीक्षकों और इसे देखने आए लोगो को काफी पसंद आ रही है . लोगो को इस फिल्म की कहानी और इस फिल्म के कलाकारों की अदाकारी काफी पसंद आ रही है . जहाँ इस फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार थे जो अपनी अदाकारी के बल पर किसी भी फिल्म को हिट करवा सकते है लेकिन इनका अलावा जिस अदाकारा ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा , वो थी 85 साल में अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ‘जलेबी वाली अम्मा’ यानि ‘पुष्पा जोशी’ जिन्होंने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया .
आपको बता दे की ‘पुष्पा जोशी’ लखनऊ की रहने वाली है और फिल्मो में इनकी काफी रूचि रही है . जहाँ लोगो को इनकी अदाकारी पसंद आई तो वही अजय देवगन की पत्नी काजोल भी इनकी आदकारी से काफी प्रभावित हुई . उनसे प्रभावित होके और उनके प्रति लगाव को दिखाते हुए उनकी एक विडियो सोशल मिडिया पे शेयर किया .