
ये खबर ब्राज़ील के हॉर्टोलांडिया की है , जहाँ एक पुल से 245 लोगों ने एक साथ छलांग लगा दी . अरे ! चिंता मत करीये इन लोगो ने कोई suicide नहीं किया बल्कि उन्होंने ये सब गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए किया . वैसे तो ऐसी छलांग लगाने की खबर हम सबने कई सुनी है पर ये पहला ऐसा मौका था की जब ब्राजील के हॉर्टोलांडिया में 30 मीटर ऊंचे पुल से एक साथ 245 लोगों ने छलागं लगाई है।

ये दृश्य काफी रोमाँच से भरा था जब 30 मीटर ऊंचे पुल पर 245 लोग खड़े थे . आपको बता दे की इन 245 लोगो में सिर्फ पुरुष ही शामिल नहीं थे बल्कि कई महिलाए भी शामिल थी . इन लोगो को एक साथ एक रस्सी से बांध दिया गया था और कुछ पल बाद ही इन लोगो ने एक साथ पुल से छलांग लगा दी. छलांग लगाते ही यह लोग एक साथ हवा में झूलने लगे. इन लोगो की ये कारनामा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया. आपको बता दे की इन लोगो ने 2016 में बने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसमे इसी पुल से 149 लोगों ने एक साथ छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।
Facebook Conversations