
हर सुबह की तरह लोग मुंबई के कुर्ला स्टेशन पे अपनी ट्रैन का इंतज़ार कर रहे थे की अचानक उनका ध्यान एक लड़की पे गया जोकि पटरी पार कर रही थी वैसे तो पटरी पार करना वहा आम बात है पर अगर आप वही पटरी पार कर रहे हो जिसपे ट्रैन आ रही हो तो, जी है उस दिन भी यही हुआ वो लड़की वही पटरी पार कर रही थी जिसपे ट्रैन आ रही थी |
ट्रैन उससे कुछ ही दूर पर थी की अचानक लोगो की नज़र उस लड़की पे पड़ी और उन्होंने उसे हटने को कहाँ पर उसको सुनाई देता तब न , उसका ध्यान तो किसी से फ़ोन पर बात करने में था न की पटरी पर आ रही ट्रैन पर | जब उस लड़की ने इधर-उधर देखा तब उसे पता चला की जिस पटरी को वो पार कर रहे है उसपे ट्रैन आ रहे है पर जब तक उसे ये पता चला तब तक देर हो चुकी थी , तब-तक ट्रैन उसके काफी नज़दीक आ चुकी थी | लड़की अपनी जान बचाने के लिए भागी पर घबराहट में वो ट्रैन से ही जाकर टकरा गई |
इतना कुछ हो जाने के बाद लोगो ने ये सोचा की वो मर गई पर वो लड़की सही सलामत थी जिसे बाद में पुलिस ने पास के ही हॉस्पिटल पे भर्ती करवाया |
Facebook Conversations