कटरीना बनी अलिअ की फिनेस्स कोच , देखिये वीडियो
कटरीना कैफ ने सोशल मिडिया पे एक वीडियो शेयर की जिसमे वो अलिअ की फिटनेस कोच की भूमिका में नज़र आ रहे है ।

हम सब जानते है की कटरीना कैफ अपनी सेहत का कितना ख्याल रखती है और शायद इसीलिए उन्हें एक फिटनेस फ्रिक भी बोला जाता है और इतना ही नहीं आज कल तो वो बॉलीवुड के अन्य कलाकरो को भी फिटनेस के गुर सीखा रही है . हाल ही में उन्होंने कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की,  जिसमे वो अलिअ भट्ट को ट्रेनिंग देती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा " क्या हुआ अगर प्रशिक्षक नजर नहीं आ रही है तो. तुम अच्छा कर रही हो आलिया. घबराओ मत बस 300 स्क्वाट्स ही तो है " . 

 

भले ही कैटरीना अपनी इन बातो से अलिअ को प्रेरित कर रही है पर अलिअ को देखकर ही पता लग रहा है की उन्होंने ये SET कितनी मुश्किल के साथ ख़त्म किया

YOUR REACTION?

Facebook Conversations