सेल्फी स्टिक हुई पुरानी अब ज़माना है सेल्फी ड्रोन का | देखिये वायरल वीडियो
अगर हम कही भी घूमने के लिए जाते है या अपने किसी पसंदीदा हस्ती को देखते है तो हमे सबसे पहले क्या ख्याल आता है ? जी हाँ अपने सही कहा वो है "सेल्फी" आज कल तो हर कोई सेल्फी लेने के पीछे पागल है हर कोई अपनी सेल्फी में बेहतर दिखना चाहता है अगर आप भी उन्ही सेल्फी दीवानो में से है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है |

देखते ही देखते हमारी टेक्नोलॉजी आज कितनी आगे बढ़ गई है पहले तो इसने हमे कंप्यूटर दिया,  फिर आया फ़ोन ओर इसको ज़्यादा विकसित किया तो आया स्मार्टफोन। स्मार्टफोन ने तो हमारी जिंदिगी ही बदल दी और सबसे ज़्यादा जो स्मार्टफोन में हमे  पसंद आया वो था सेल्फी।

सेल्फी लेने के लिए लोग इतने दीवाने हो गए की मोबाइल अक्सेसरीज़ कंपनियों ने उनके लिए सेल्फी स्टिक उतरी। इसे भी लोगो ने काफी पसंद किया पर सेल्फी स्टिक को सम्भालना थोड़ा मुश्किल होता है, जिसे मोबाइल अक्सेसरीज़ कंपनियों ने भी जाना इसीलिए उन्होंने अब उन्होंने एक और चीज़ उतारी। इस बार ये कोई पकड़ने वाली चीज़ नहीं बल्कि उड़ने वाली चीज़ है | जी हां ,यकीन नहीं होता न पर ये सच है |

देखिये ये है सेल्फी ड्रोन |

YOUR REACTION?

Facebook Conversations