
भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे क्रिकेट न पसंद हो और जिसे क्रिकेट पसंद हो और उसे विराट कोहली न पसंद हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता . विराट कोहली ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना दिया है . वैसे तो विराट जितना अपने बल्लेबाज़ी के लिए चर्चा में रहते है उतना ही वो अपनी लव लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते है . लेकिन इस बार वो सोशल मिडिया पे वायरल हुई एक वीडियो कारण काफी चर्चा में है .

इस वीडियो को उनके ही FAN ने उस वक़्त रिकॉर्ड किया जब टीम इंडिया स्टेडियम से निकल रही थी. अपने चहिते क्रिकेटर से मिलने के लिए वहाँ काफी लोग आए थे . उन लोगो में कुछ विशेष बच्चे शामिल थे जो व्हील चेयर पर थे। सभी क्रिकेटर वहाँ से निकल रहे थे तभी विराट कोहली की नज़र उन बच्चो पर पड़ी . विराट उन बच्चो के पास आए और उन सबसे हाथ मिलाया और सिर्फ हाथ ही नहीं मिलाया बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली और ऑटोग्राफ भी दिए .
@imVkohli King on and off the field👑 pic.twitter.com/8eycrXgYfE
— Naveen (@ImNsamy) November 8, 2017
Facebook Conversations