वही आपके बच्चे के साथ ऐसा करे जिसे देखकर आप सहम जाए तो | ऐसा ही एक मामला मुंबई से आया जहाँ एक स्कूल निदेशक और टीचर ने स्टूडेंट्स को बाल छोटे ना रखने के लिए दी ऐसी सजा दी जिसे आप सोच भी नहीं सकते |

ये घटना मुंबई के विक्रोली उपनगर की है। जहाँ एक स्कूल में कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को छोटे बाल रखने के निर्देश दिए गया था | निर्देश दिए जाने के बाद भी अगले दिन सुबह की प्रार्थना के बाद जब चेकिंग हुई तो 40 बच्चों के बाल लंबे थे। निर्देशों का उलंघन करना टीचर और स्कूल निदेशक को बिलकुल भाया तो उन्होंने उन बच्चो को सबक सिखाने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने उन 40 बच्चो के बाल खुद ही काट दिए | बाल काटने के दौरान कैंची से कुछ बच्चे घायल भी हो गए |
जैसे ही खबर बच्चो के घर वालो को लगी तो उन्होंने तुरंत विक्रोली पुलिस थाने में जा कर स्कूल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी , रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है |

Facebook Conversations