हम फेसबुक, यूट्यूब ओर अन्य सोशल साइट्स पर ऐसी वीडियो देखते है , जिसे देखकर हमे हंसी आती है. हम कुछ वीडियो को देखकर हैरान भी होते है पर ये ऐसी वीडियो थी जिसने सबकी दिल की धड़कने रोक दी |

ये घटना इंग्लैंड की है जहाँ एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसे वर्रसेस्टर कैथड्रल चर्च के सबसे ऊंचे टावर पर एक 53 साल का शख्स शूटिंग कर रहा था सब कुछ सही था की तभी अचानक वहाँ अफरा तफरी का माहौल बन गया 53 साल का वह शख्स शूटिंग करते समय टावर ने नीचे आ गिरा , जिसे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के साथ बचाया गया | जिसके बाद उस व्यक्ति ने बताया की उसे चक्कर आ गया था और गिरने के बाद वो उस टावर पे ही लटक गया , आपको बता दे की इस टावर की ऊंचाई करीब 300 फिट है |
Facebook Conversations