पहले टिक-टोक अब रील्स हमारे नौजवान जहाँ-तहाँ देखो वीडियो बनाते मिल जाएंगे चाहे वो बाहर रोड हो या कोई पार्क हो या तो वो घर हो। ऐसा नहीं है की ये सारी विडोज़ जो सोशल मीडिया पर आती है वो सारी बेकार ही होती है, उनमे से कुछ तो इतनी लाजवाब होती है की आप बार-बार उस वीडियो को देखते ही रहते है। कुछ वीडियो आपको हंसाती है, कुछ आपके रुलाती है तो कुछ आपको कहने पर मजबूर कर देती है की “वाह बेटे कमाल ही कर दिया “
उन शानदार विडोज़ में से एक ये वीडियो भी है, जहाँ आज भी घर में सास बहु में खिट-पिट चलती है तो वही इस वीडियो में हमे सास-बहु का ज़ोरदार डांस का संगम देखने को मिलता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर चंचल जांगिड़ ने पोस्ट किया है , अभी तक वीडियो को करीब 37 हज़ार से ज़्यादा लोगो ने पसंद किया है और करे भी क्यों न दोनों सास - बहु ने शानदार साड़ी में इतना शानदार डांस जो किया है।
आप भी इस वीडियो का आनंद लीजिये और आपको ये वीडियो किसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए।