उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले रहने वाले “तासलीम” के घर आयकर विभाग ने छापा मारा। तासलीम पेशे से एक यूटूबर है। तासलीम के यूट्यूब पर करीब 1 लाख सब्सक्राइबर है। आयकर विभाग का आरोप है की तासलीम ने यूट्यूब के ज़रिये 1 करोड़ की कमाई की है। जिसका उसने टैक्स नहीं भरा साथ ही साथ आयकर विभाग अधिकारियों का यह भी कहना है की ये पैसे उसने अवैध तरीके से कमाए है। आपको बता दे की आयकर विभाग छापे-मारी दौरान “तासलीम” के घर से 24 लाख रूपये नकद भी मिले है।
आयकर विभाग के सारे आरोपों का खंडन करते हुए तासलीम के घर वालो का कहना है की तासलीम गुनेहगार नहीं है उसने कोई गुनाह नहीं किया। तासलीम के बड़े भाई ने बताया की तासलीम एक अच्छा लड़का है वह वीडियो भी जानकारी वाली ही डालता है जो की ट्रेडिंग के ऊपर होती है साथ ही उनका यह भी कहना है की उन्होंने पहले ही अपने सारे यूट्यूब से कमाए पैसो जो की “एक करोड़ बीस लाख” है उसका टैक्स “चार लाख रूपये” पहले ही जमा करवा दिया है।