क्या है सोशल मीडिया शैडो बैन
सोशल मीडिया पर शैडो बैन (Shadow Ban) का मतलब है की सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म द्वारा आपको अनजान रखते हुआ आपके सोशल गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाना और ज़्यादा सरल भाषा में समझाए तो आप यहाँ दिन भर अपना कंटेंट (फोटो , वीडियो ) अपलोड करते रहे लेकिन न आपको व्यू मिलेंगे और न ही लाइक्स। शैडो बैन (Shadow Ban) होने के बाद आपको ज़रा सा भी अंदेशा नहीं होगा की आपका अकाउंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
अब आते है की आखिर किन कारणों से इसे लगाया गया है ?
शैडो बैन (Shadow Ban) प्रतिबंध अल्ग-अलग कारणों से लगाया जा सकता है , जैसे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज़े शेयर करने जिसे उस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं होना चाहिए या आपने ऐसा कुछ पोस्ट किया जो की गलत तरीके से वायरल की गई हो या आपने कई बार ऐसी पोस्ट भेजी या शेयर की जो असामाजिक और अवैध हो।
शैडो बैन (Shadow Ban) कैसे हटाए ?
अगर आपको लगता है कि आपके सोशल मीडिया पर भी शैडो बैन लगाया गया है और आप उसे हटाना चाहते हैं तो आप भी नीचे दिए गए सुझावों का इस्तेमाल कर सकते है।
1. सबसे पहले तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नियमों के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि को बंद करें।
2 . ऐसे हैश-टैग का इस्तेमाल न करे जिनपर प्रतिबंध हो।
3 . असामाजिक और दूसरे को नुकशान पहुंचने के लिए किये गए हो उन्हें पोस्ट करने से बचे
4 . यदि आपने किसी तीसरे ऐप्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोई भी अनुमति ( permission) दी है तो उसे तुरंत हटाए।
5 . अपने सोशल मीडिया पर फोल्ल्वर्स और व्यूज बढ़ने के लिए किसी भी तरह के बॉट का इस्तेमाल न करे।
*बॉट - ऐसी कुछ वेबसाइट या ऐप्स है जो आपसे आपके सोशल मीडिया की जानकारी लेकर आपके फोल्ल्वर्स और व्यूज बढ़ाते है जिनके उपयोग पर आपको प्रेसनल नुक्सान तो होगा ही साथ ही साथ ये आपके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद करवा सकते है तो इनके उपयोग से कोसो दूर रहे।
6 . यदि आपके अकाउंट पर कई यूजरस ने रिपोर्ट की तो भी आपका अकाउंट शैडो बैन (Shadow Ban) या बंद हो सकता है
7 . कुछ समय के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म से छुट्टी ले ले ।
8 . यदि इन सब चीज़ो से फरक न पड़े तो आप अपनी शिकायत सोशल मीडिया के सपोर्ट टीम से कर सकते है।