(NTA ) नेशनल टेस्ट एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिली-कम-एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट यानी NEET-UG के रिजल्ट घोषित कर दिए है। NEET-UG में प्रथम प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती, दूसरा स्थान कौस्तव बाउरी, तीसरा स्थान प्रांजल अग्रवाल , चौथा स्थान ध्रुव आडवाणी और पांचवा स्थान सूर्य सिद्धार्थ एन ने सुरक्षति किया। इस साल 20 लाख से ज़्यादा बच्चो ने NEET-UG की परिक्षा दी , जिसमे से 11,45,976 बच्चे परीक्षा में पास हुए।
आप भी अपना रिजल्ट NTA की वेबसाइट पर जाकर इस प्रकार देख सकते है।
1: Neet की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2: वेबसाइट के होमपेज पर की आपको "NEET UG 2023 Result" लिंक दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है ।
3: जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक लॉगिन पेज पर चले जाएंगे
4: अब आपको अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
5: एक बार सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आपका NEET UG 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा ।
6 : अब आप चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकलवा सकते है।