Viral Video : देखते-देखते हिरण सांप को खा गया।

ट्विटर पर इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगो ने देखा और जिसने भी देखा वह इसे देखकर हैरान ही हुए, कुछ लोगों का ये कहना है की वाकई कलयुग आ गया है। आप भी ये वीडियो देखे और हैरान होने को तैयार हो जाए।

यह भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुसांत नंदा सोशल मीडिया पर डाली है। सुसांत नंदा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स को आश्चर्यजनक वन्यजीवो की वीडियो से खुश करते हैं। हाल ही में, उन्होंने एक और रोचक वीडियो साझा की है जिसमें एक हिरण एक सांप को खा रहा है।

वैसे तो हिरण को मुख्यतः पौधों का भोजन करता है लेकिन इस हिरण ने इसे भी झूठा साबित कर दिया।

एक गाड़ी में सफर कर रहे कुछ एक लोग ने इस दुर्लभ दृश्य को कैप्चर करने में सफलता प्राप्त की है। इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति की आवाज़ साफ़ सुनाई देती है जो खुद हैरान था और वह कहता है की , "क्या वह सांप खा रहा है?"

Viral Video :हिरण सांप को खा गया | Deer Eating Snake