यो यो हनी सींग से लेकर दलजीत तक, ये है सबसे धनी पंजाबी सिंगर।

चाहे वो शादी हो या कोई पार्टी , जब तक उसमे पंजाबी गाना जैसे हमारे यो यो हनी सींग का “ब्लू आईज “ हो या ए पी ढिल्लों का “ब्राउन मुंण्डे” न बजे तो समझिये की महफिल सुनी है। क्या आपने कभी सोचा है की हमारे और आपके ये पसंदीदा पंजाबी सिंगर कितने आमिर है ? तो आइये आज जानते की पंजाबी सिंगर के पास कितना पैसा है।

ए पी ढिल्लों

कनाडा में रहे वाले ए पी ढिल्लों ने  “ब्राउन मुंण्डे” और  “एक्सक्यूस” जैसे गाने देकर आपको अपना दीवाना बना लिया है, उनके हर गाने रिलीज होते ही चार्ट टॉप 10 में आ जाते है। कम समय में और मेहनत से  ही ए पी ढिल्लों ने काफी शोहरत पा ली है। ए पी ढिल्लों की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपए है।

हार्डी संधू

“सोच”, “बैकबोन” और “क्या बात है “ जैसे अनगिनत हिट गाने देने वाले हार्डी संधू सिंगर बनने से पहले वह एक अच्छे क्रिकेटर थे और क्या आपको पता है की हार्डी संधू 2004 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। लेकिन गानो ने उन्हें अपनी तरफ ऐसा खेचा की उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और उन्होंने अपना पूरा ध्यान गानो पर ही लगा दिया। आज उनकी गिनती सबसे पसंदीदा पंजाबी सिंगरों में होती है।  हार्डी संधू की कुल संपत्ति 174 करोड़ रुपए है।

यो यो हनी सींग

अब भला इस नाम को किसी पहचान की ज़रूरत है ? इस नाम को शायद ही कोई ऐसा हो जो  न जानता हो। हनी सींग एक ऐसा नाम है जिसने पंजाबी गानो की एक अलग पहचान बनाई , ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की आज अगर पंजाबी गाने इतने पसंद किये जाते है तो उनकी एक वजह यो यो हनी सींग भी है। चाहे पंजाबी गाने हो या बोलीवूड के गाने जब हनी सींग गाते है तो उसका हिट होना तय है।  यो यो हनी सींग कुल संपत्ति 205 करोड़ रुपए है।

दिलजीत दोसांझ

हनी सींग की तरह ही दिलजीत दोसांझ को भी किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। देश ही नहीं विदेश में जिसके गाने चलते हो वो है दिलजीत दोसांझ। चाहे इनके गाने हो, या फिल्मो में एक्टिंग हो या इनकी फैशन के प्रति समझ तीनो ही लाजवाब है। दिलजीत दोसांझ की संपत्ति करीब 172  करोड़ रुपए है।

शैरी मान

2011 में एक पंजाबी गाना जिसने खूब धूम मचा दी थी और जो इतना बड़ा हिट साबित होगा हम बात कर रहे है उस समय के सबसे हिट गाने यानी  “यार अनमुले" की खुद इसे गाने वाले शैरी मान ने भी नहीं सोचा था की वह गाना उन्हें ऊंचाइयों तक लेकर चला जाएगा। इसके बाद शैरी मान “3 पेग” “हॉस्टल” जैसे हिट गाने दिए अगर बात करे उनकी संपत्ति की तो , एक खबर के मुताबिक शैरी मान की संपत्ति करीब 642  करोड़ रुपए है।