ऐसी 7 अजीब सच्ची घटनाए जिसने आपकी रातो की नींदे उड़ा दी।
काला बंदर से लेकर मुंहनोचवा तक ऐसी अजीबो-गरीब घटनाए जिसने आपकी रातो की नींदे उड़ा दी थी ।

बचपन में हमें परियों, राजा-रानी, रोमांटिक कहानियां सुनाई जाती थी लेकिन जो मज़ा डरावनी कहानियाँ सुनने में आता था वो मज़ा और किसी चीज़ में नहीं था। लेकिन समय के साथ-साथ हमारे सामने कुछ एक ऐसी घटनाएँ भी आई जिसे सुनकर हमारी और आपकी रातो की नींद गायब हो गई थी। आज भी उनमे से कई घटनाए अनसुलझी है और जिसे हम आज भी याद करते है तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है। चलिए देखते वह अजीब सच्ची घटनाए है और वापस अपनी यादे ताज़ा करते है।

नाले बा चुड़ैल

नाले बा चुड़ैल

सभी ने श्रद्धा कपूर की फिल्म “स्त्री” तो देखी ही होगी। इस फिल्म में हर घर के बाहर “स्त्री कल आना “ लिखा हुआ दिखाई देता है। आप लोगो ने जब ये फिल्म देखी होगी तो सोचा होगा की ऐसा थोड़ी न होता है ये फिल्म ही तो है।  है न ! … असल में यह फिल्म बिलकुल सच्ची घटना पर आधारित है। बताया जाता है की यह घटना बेंगलुरु के मल्लेश्वरम और राजाजी नगर की है।  बताया जाता है की हाँ हर रात घरो के दरवाज़े पर एक दस्तक होती है अगर आपने उसे सुनकर दरवाज़ा खोला तो आपकी मौत निश्चित है। इसीलिए वहाँ के लोगो ने अपने दरवाज़े के बाहर “नाले बा” लिखना शुरू कर दिया।  “नाले बा” इसका मतलब होता है की “कल आना “ जिस घर में नाले बा लिखा होता है वहाँ कोई दस्तक नहीं होती है।  

 

काला बंदर

काला बंदर

“काला बंदर” इसको भला कोई कैसे भूल सकता है। जिस बंदर ने पुरे दिल्ली में 2001 में दिल्ली वालो को खौफ में डाल दिया था। हाथो में लोहे के पंजे, लाल भरी आंखे जो रात में लोगो में लोगो पर हमला करता था। जिससे दिल्ली का हर शख्स खौफ में था। इसका इतना खौफ था की कई लोग तो रात में निकलने और अपनी छत पर जाने से कतराने लगे थे।  उस समय “काला बंदर” का इतना खौफ था की सिर्फ उसकी अफवाह मात्र से ही कई लोगो की जान चली गई।    

मुंहनोचवा

मुंहनोचवा

जहाँ काला बंदर दिल्ली और उसके आस पास के इलाको में दहशत थी।  वही मुंहनोचवा ने कानपूर से लेकर प्रयागराज तक लोगो की नींद गायब कर दी थी। उस समय लोग बताते थे की मुनौचवा लोगो के चेहरों  को बहुत बुरी तरह खरोंचता था जिससे उनकी मौत हो जाती थी।  देखती ही देखते पुरे उत्तर प्रदेश में इसका खौफ इतना हो गया की लोग अँधेरा होती ही घर का दरवाज़ा बंद कर देते थे फिर चाहे अँधेरा शाम के 7 बजे ही क्यों न हो गया हो। 

निशि - एक डरावना साया

निशि - एक डरावना साया

भारत के एक छोटे कस्बे में निशा नाम का एक चुड़ैल ने सबको खौफ में रखा हुआ था। वह के लोगो का कहना है की हर रात किसी न किसी के घर के बाहर निशि आती है और उनके ही किसी प्रचित की आवाज़ निकालकर उन्हें बहार बुलाती है। वह तीन बार आवाज़ देती है अगर इसी बीच आपने दरवाज़ा खोला तो समझिये की आपकी मौत पककी। इसीलिए वहाँ के लोग रात में जब कोई आवाज़ होती है तो दरवाज़ा बिलकुल नहीं खोलते फिर वो चाहे, सही में ही वह व्यक्ति क्यों न दरवाज़े पर हो।

शिमला की भूतिया रेल सुरंग

शिमला की भूतिया रेल सुरंग

दुनिया में सबसे मशहूर कालका- शिमला रेलवे, जिसमे सफर करने का सपना हम सभी देखते है की एक बार ज़रूर इसमें सफर करना है।  कालका- शिमला जिसके बीच में कई सुरंगे आती है जिसका सभी आनंद लेते है, लेकिन उन्ही सुरंगो में से एक सुरंग है बड़ोग सुरंग जिसे भूतिया सुरंग भी कहा जाता है। बताया जाता है की 1898 में जब अंग्रज  कालका- शिमला का निर्माण कर रहे थे तो इस सुरंग के निर्माण का काम कर्नल बड़ोग को दिया गया था। कर्नल बड़ोग सुरंग के दोनों हिस्सों को मिलाने में नाकाम हुए जिसके चलते उन्हें जुर्माना और काफी शर्मिंदी उठानी पड़ी इसी के चलते कर्नल बड़ोग ने आत्महत्या कर ली थी और तब से ही उनका भूत इस सुरंग में घूमता है।

खून के आंसू वाली मदर मैरी की मूर्ति

खून के आंसू वाली मदर मैरी की मूर्ति

2011 में एक ऐसी तस्वीर और वीडियो सामने आई जिसने सबको चकित कर दिया था। ये तस्वीर केरला से आई थी जिसमे हमे मदर मैरी के आँखों से खून निकलता दिख रहा है। इस दृश्य ने सबको हैरानी के साथ-साथ बहुत डरा भी दिया था।

बर्फीला मानव - यति

बर्फीला मानव - यति

हमने बर्फीला मानव जिसे हम यति के नाम से भी बुलाते है , हमने इसे कई कहानियों और फिल्मो में देखा है। लेकिन यह बर्फीला मानव कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि सत्य है।  जिसे काई बार हिमालय पर्वत और मेघालय के गारो की पहाड़ियों में देखा गया है। बर्फीला मानव की कई तस्वीरें और वीडियो इस चीज की पुस्टि करती है की यति वाकई होते है।

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!