views
भारत के लिए दूसरा भी काफी अच्छा रहा , जहाँ पहले दिन भारत ने 5 पदक जीते थे जिसमे 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल थे। वही आज भारत ने Asian Games 2023 में अपना पहला स्वर्ण पदक भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने 1893.7 अंक विश्व रॉकर्ड तोड़कर अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर चीन रहा जिसने 1893. 3 अंक बनाए थे.
दूसरे दिन भारत के लिए पहला पदक नौकायान (रोइंग ) से आया। जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष की जोड़ी ने चीन के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
दूसरा मेडल रुद्रांक्ष पाटिल, आईश्वरी तोमर और दिव्यांश पंवार की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड अपने नाम किया इसके साथ ही , रुद्रांक्ष पाटिल और आईश्वरी तोमर इंडिविजुअल स्पर्धा के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।
तीसरा पदक नौकायान (रोइंग ) मेंस क्वाड्रुपल स्कल्स से मिला, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकर खान, सुखमीत सिंह की जोड़ी ने 6:08:61 का समय लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
चौथा पदक भी 10 मीटर पुरुष एयर राइफल से आया जोकि इंडिविजुअल स्पर्धा था , इसमें आईश्वरी तोमर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया वही रुद्रांक्ष पाटिल इस स्पर्धा में मैडल लाने से चूक गए।
पांचवा पदक भी शूटिंग से आया. विजयवीर सिधू ,आदर्श सिंह और अनीश की टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्तौल मेंस टीम स्पर्धा में 1718 अंको के साथ कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही विजयवीर फाइनल इंडिविजुअल स्पर्धा के लिए क्वालिफ़ाई कर चुके है।
जहाँ भारत ने अभी तक 5 पदक जिसे एक स्वर्ण पदक भी शामिल है। वही हो सकता है की भारत को उसका दूसरा स्वर्ण महिला क्रिकेट टीम से मिले जिसका मुकाबला अभी श्रीलंका से हो रहा है।
Comments
0 comment