विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय टीम के धुआँधार शानदार प्लेयर कहे जाने वाले विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपने नाम एक और कीर्तिमान कर लिया है। उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में  भारत का प्रदर्शन को देखर जहाँ हर एक क्रिकेट प्रेमी खुश किया है , वही विराट कोहली  के प्रदर्शन से उनके फैंस की खुसी को और दुगना कर दिया है । 19 अक्टूबर को, विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास रचते हुए दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज 26,000 रन बनाकर, क्रिकेट लीजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच से पहले विराट कोहली के  566 अंतरराष्ट्रीय इनिंग में  25923 रन थे और इसी मैच में उन्होंने न सिर्फ एक शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 103 रन बनाए और  अपनी सेंचुरी भी पूरी की साथ ही साथ उन्होंने अपने नाम एक नया कीर्तिमान भी लिख डाला।

एक नज़र इधर भी -  ऐसे 6 टिप्स जिसे फॉलो करते है दुनिया के सबसे कामयाब लोग

आपको बता दे की अब  विराट कोहली दुनिया के ऐसे चौथे क्रिकेट प्लयेर बन गए है , विराट कोहली से पहले रिकी पॉन्टिंग (27,483), कुमारा संगकारा (28,016), और सचिन तेंदुलकर (34,357). ही  ऐसे बल्लेबाज़ है ,जिन्होंने ये गगन चुम्बी  26,000 रन के पहाड़ को छुआ है और उससे अधिक रन बनाए है। विराट कोहली  ने श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज़ महेला जयवर्दने (25,957) को पीछे छोड़ते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है और इसके साथ ही सबसे तेज़ 26,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने है।

एक नज़र इधर भी -  यू पी के इस यूटूबर के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा , इतने करोड़ की करी थी कमाई।

अगर हम विराट कोहली के वर्ल्ड कप कॅरिअर पर नज़र डाले तो अभी तक विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 30 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 3 सेंचुरी के साथ 1289 रन बनाए है जिसमे उनकी बैटिंग एवरेज 53.7 की रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है की विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेला और उसी मैच में अपनी पहली वर्ल्ड कप सेंचुरी भी मारी।         

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!