ब्लॉगिंग करे गेमिंग करे वीडियो बनाए और घर बैठे कमाए हज़ारो।
क्या आप जानते है भारत में ही कई ब्लोगर ऐसे है जिनकी एक दिन की कमाई 50 हज़ार से ज़्यादा है अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे है तो हम आपको वो तरीके बताएंगे जिनकी सहायता से आप घर बैठे हज़ारो कमा सकते है।

हममे से कई लोग ऐसे है जिन्हे नौकरी करना बिलकुल पसंद नहीं है , या जो कर रहे है वो बस मज़बूरी में कर रहे है. उनके पास पैसे कामने का कोई और जरिया नहीं है या उनके पास इतना पैसा नहीं है की अपना कुछ कर पाए। हो सकता है आप भी उन्ही मे से एक हो और आप उस एक मौके की तलाश में हो जो आपको घर बैठे हर दिन हज़ारो कमा के दे। सुनने में आपको क्या किसी को भी ये पढ़ने में बहुत अच्छा लग रहा होगा लेकिन कहते है न बून्द-बून्द से सागर बनता है उसी तरह हर दिन हज़ारो कामने के लिए बहुत मेहनत करने की ज़रूरत होगी और अपने आपको थोड़ा समय देना होगा। 

ऑनलाइन ब्लॉग या वेबसाइट

ऑनलाइन ब्लॉग या  वेबसाइट

अगर आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉग्गिं करके घर बैठे पैसा कमा सकते है। आप बिना किसी टेक्निकल ज्ञान के, आप इसे आसानी से बना और चला सकते हैं. अपनी रुचि के विषय पर लिख सकते हैं हो सकता है शुरू में आपको थोड़ा सा परेशानी हो लेकिन बाद में आपको ये बहुत ही आसान लगेगा । यदि आपके पास दूसरे लोगों के लिए ज्ञान, सलाह, निर्देशिका, उत्पाद समीक्षा या किसी अन्य विषय पर विशेषज्ञता है, तो आप विज्ञापन और अफ़िलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन विक्रेता बने

ऑनलाइन विक्रेता बने

जब से हर चीज़ ऑनलाइन हुई है तब से ही लोगो ने मार्किट जाना छोड़ दिया है चाहे उन्हें खाना खाना हो कपडे खरदने हो या घर के लिए समान लेना हो सब ऑनलाइन। इसी से जुडी है हमारी दूसरी सलाह यदि आपके पास थोड़ा पैसा है जिसे आप इन्वेस्ट कर सकते है तो आप ऑनलाइन विक्रेता भी बन सकते है और अपना समान फ्लिपकार्ट ,ऐमज़ॉन इसे कई ऑनलाइन मार्किट में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग - आप यहाँ खुद के मालिक होते है. फ्रीलांसिंग आप किसी कंपनी या किसी एक आदमी के लिए भी काम कर सकते है। यदि आपके अंदर प्रतिभा है फिर चाहे वो पेंटिंग हो लेखन हो या फोटोग्राफी। हमे तो सिर्फ कुछ  के ही नाम मालूम  है. यहाँ आप अपने कौसल के आधार पर फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते है और घर बैठे पैसा कमा सकते है.   

वीडियो बनाना

वीडियो बनाना

आज कल तो वीडियो बनान आम बात हो गई है अगर हम बात करे तो वीडियो बनाना आपके विचारों, कौशल या मनोरंजन को दूसरे लोगो के साथ साझा करने का एक बढ़िया माध्यम है और इससे आप पैसे भी कमा सकते है। आप चाहे तो डेली व्लॉगस , कॉमेडी वीडियोस, वीडियो ट्यूटोरियल्स, खाने की रेसेपी एक वीडियो या अपने यात्रा का वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर डाल सकते है। अगर आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी हुई और लोगो ने उसे पसंद किया तो आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम, विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन वीडियो गेमिंग

ऑनलाइन वीडियो गेमिंग

अगर आपको गेमिंग का शौक है तो आप गेमिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यह आपके खेलने के कौशल पर निर्भर करेगा और आप ऑनलाइन गेमिंग करके उस वीडियो को दूसरे लोगो के साथ साझा करके आप विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं। यदि आपके अच्छे फोल्लोवेर बन गए तो यूट्यूब पर आपके फेन्स आपको पैसे भी भेजते है मतलब मस्ती की मस्ती और कमाई की कमाई।

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!