इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के 5 आकर्षक तरीके
ट्रेंडिंग में चल रहे पुनीत सुपरस्टार को ही ले लीजिये वह भी आज जो कुछ भी है वह इंस्टाग्राम रील की वजह से है। आज पुनीत एक इवेंट में जाने के 4 लाख या उससे ज़्यादा का चार्ज करता है।

आज यूट्यूब की तरह ही इंस्टाग्राम भी युवाओं की पहली पसंद बन गया है। मतलब जहाँ-तहा देखो तो रील पर रील बनाते हमारे नौजवान दिख जाते है। आपमें से कुछ लोग यही सोचते होंगे की आखिर इन लोगो को क्या मिलता है दिन भर बस यही नौटंकी चालु रहती है इनकी , अगर वाकई आप ऐसा सोचते है तो जनाब थोड़ा ठहरिये क्यूंकि शायद आपको न पता हो लेकिन यूट्यूब की तरह ही इंस्टाग्राम के ज़रिये भी आप घर बैठे हज़ारो-हज़ार कमा सकते है। लेकिन कैसे ? उसके लिए आपको यह पूरी पोस्ट पढ़नी होगी और आशा है की इसे पढ़ने के बाद आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर देंगे।  



यह है वो 5 तरीके जिसके इस्तेमाल से आप इंस्टाग्राम पर हज़ारो-लाखो कमा सकते है। 

स्पॉन्सर्ड पोस्ट

यदि आपके इंस्टाग्राम की फॉलोइंग अच्छी खासी है तो कई कंपनियां उनके प्रोडक्ट जैसे “कपड़े” , “कॉस्मेटिक्स”, “सप्लीमेंट्स” इत्यादि के प्रमोशन करने के लिए उनसे बात कर सकते है। प्रमोशन के बदले आपको कंपनियां अच्छे खासे पैसे दे सकती हैं।

अफिलिएट मार्केटिंग

आप अफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप किसी प्रोडक्ट को लोगो से साझा कर सकते है और उन्हें वह प्रोडक्ट खरदने को बोल सकते है अपने सोशल पोस्ट में उस प्रोडक्ट का लिंक देकर या कंपनी द्वारा दिए गए आपके नाम का कूपन कोड देकर आप पैसे कमा सकते है।  जितने लोग आपके कूपन कोड या आपके लिंक पर जाकर वह प्रोडक्ट खरीदेंगे उतना ही आपको कमीशन मिलेगा।

ब्रांड एंबेसडरशिप

यदि आपके पास काफी यूजर फॉलोविंग है और आपके प्रति आपके फॉलोवर्स का काफी क्रेज है तो हो सकता है की आपको कई कंपनियों द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है। इसके तहत, आपको कंपनी के उत्पाद और सेवाओं के प्रमोशन के लिए पैसे मिलेंगे।

इंस्टाग्राम शॉप

यदि आप अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर अपनी खुद की ऑनलाइन दुकान सेट  कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें और विवरण (जैसे ऑनलाइन वेबसाइट , ऑफलाइन शॉप एड्रेस , इत्यादि )  अपने फोल्लोवेर्स के साथ साझा कर सकते है।

कोर्स और ईबुक्स

यदि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में ज्ञान है, तो आप ई-कोर्सेज या ईबुक्स बना सकते हैं और उन्हें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के माध्यम से बेच सकते हैं। यदि आपके फोल्लोवेर्स को आपके ई-कोर्सेज में दिए सामग्री महत्वपूर्ण लगी तो वह उसे खरीद सकते है और उसके ज़रिये आप पैसे कमा सकते है।

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!