Success Story - Zomato से घर-घर खाना पहुंचने वाले ने पास करी लोक सेवा आयोग (Civil Services) की परीक्षा।
Zomato ने बधाई देते हुए उस डिलीवरी बॉय की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट, जहाँ काफी लोगो ने उसे सराहा है।

मिलिए तमिल नायडू में रहने वाले मिलिए तमिल नायडू के Zomato के डिलीवरी बॉय विग्नेश से  जिसने हाल ही में तमिल नायडू लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। इसकी खबर खुद Zomato ने अपने सोशल मीडिया साइट “टिव्टर” पर दी जहाँ Zomato विग्नेश को बधाई देते लोगो से बोला की “एक लाइक विग्नेश के लिए जो एक Zomato डेलिवरी पार्टनर है और जिसने अभी तमिल नायडू पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास की है।

https://twitter.com/zomato/status/1683347596423856128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1683347596423856128%7Ctwgr%5E67b14d75003e179e560b582b2dfb1cc694a27f83%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-zomato-delivery-agent-vignesh-passed-tami-nadu-public-service-commission-exam-getting-congratulations-on-social-media-8484728.html


Zomato के पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद ही लोगो की प्रतिकिर्या आनी शुरू हो गई , लोगो ने इस खबर को सराहा और विग्नेश को बधाई दी। बधाई देते हुए कुछ लोगो ने कमेंट बॉक्स में लिखा “ बधाई हो , आपको आपकी मेहनत का फल मिला “ वही दूसरे यूजर ने लिखा “ विग्नेश आपने बहुत की सराहनीय काम किया है और आपने ये भी साबित किया है की अगर आप मेहनत करते है तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। अभी जब ये न्यूज़ हम आप तक पंहुचा रहे है , तब-तक इस पोस्ट को करीब 73 हज़ार लोगो ने देखा है और 3 हज़ार से भी ज़्यादा लोगो ने इसे पसंद किया है।  

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!