क्रिकेट का किंग कौन ? विराट या बाबर
विराट और बाबर के अब तक खेले गए मैचों और उन मैचों में रहे उनके स्ट्रीक पर नज़र डालेंगे और देखेंगे की असल में क्रिकेट का किंग कौन है ?

भारत और पाकिस्तान के बीच Asia कप में खेला गया एक देवस्य मैच में सबकी नज़र भारत के सर्वश्रेस्ठ खिलाडी विराट कोहली और पाकिस्तान के दमदार खिलाडी बाबर आज़म पर थी। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को क्रिकेट में टक्कर देते हुए नज़र आते है। आज हम दोनों ही खिलाड़ियों की अब तक खेले गए मैचों और उन मैचों में रहे उनके स्ट्रीक पर नज़र डालेंगे और देखेंगे की असल में क्रिकेक्ट का किंग कौन है ? 

देखा जाए तो दोनों ही खिलाड़ी बड़े ही शानदार है और दोनों ने ही हर बार अपने आप को साबित करके दिखाया है।  चाहे किसी भी परिस्थिति हो उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा अपना बेहतर ही दिया है।  

20-20 मैच

20-20 मैचों में विराट अच्छी स्ट्राइक रेट और अच्छी एवरेज के साथ बाबर से आगे है। 

जहाँ विराट ने अभी तक 115 मैचों 137.97 के स्ट्रीक रेट के साथ 4008 रन्स बनाए है , जिसमे उनकी एवरेज 52.74 रही । 
वही बाबर ने अभी तक 104  मैचों 128.41  के स्ट्रीक रेट के साथ 3485 रन्स बनाए है ,  जिसमे उनकी एवरेज 41.49 रही।

अभी तक विराट ने जहाँ 115 मैचों 1 शतक मारे है वही बाबर ने 104 मै चों केवल 9 शतक ही मारे है। 

आप देख सकते है की 20-20 मैचों विराट वाकई विराट साबित हुए है। वही बाबर उनसे अभी काफी पीछे है। 

वनडे मैच

जहाँ बाबर 20-20 मैचों में काफी पीछे रहे तो वही  50-50 मैचों में बाबर विराट को टक्कर देते हुए नज़र आते है। 

जहाँ विराट ने अभी तक 280  मैचों 93.8  के स्ट्रीक रेट के साथ 13027 रन्स बनाए है , जिसमे उनकी एवरेज 57.4 थी। 
वही बाबर ने अभी तक 108   मैचों 89.13  के स्ट्रीक रेट के साथ 5409 रन्स बनाए है ,  जिसमे उनकी एवरेज 58.16 रही।

अगर बात करे किसने वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा शतक जड़े है तो , ये साफ़ ज़ाहिर है की विराट कोहली ने ही सबसे ज़्यादा मैच खेले है तो उन्होंने ने ही सबसे ज़्यादा शतक भी जड़े होंगे, लेकिन अगर बात करे प्रति मैच की तो बाबर यहाँ भी विराट को टक्कर देते हुए दिखते है। 

विराट ने 280 वनडे मैचों में 47 शतक बनाए हैं, जो कि हर 5.8 मैच में एक शतक हुआ । 

वही बाबर ने 108  वनडे मैचों में 19 शतक बनाए हैं, जो कि हर 5.6 मैच में एक शतक हुआ ।

टेस्ट मैच

वनडे और  20-20 मैचों की तरह ही यहाँ भी विराट , बाबर से काफी आगे है।  

 

जहाँ विराट ने अभी तक 111 मैचों 55.2  के स्ट्रीक रेट के साथ 8676 रन्स बनाए है , जिसमे उनकी एवरेज 49.3 थी। 
वही बाबर ने अभी तक 49  मैचों 55.19  के स्ट्रीक रेट के साथ 3772 रन्स बनाए है ,  जिसमे उनकी एवरेज 47.75 रहा।

 

अभी तक विराट ने जहाँ 111 मैचों 29 शतक मारे है वही बाबर ने 49 मैचों केवल 9 शतक ही मारे है।  

 

इन सब को देखने के बाद यही पता लगता है की अभी बाबर को विराट तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। आने वाले वर्ल्ड कप में एक बार फिर नज़ारे इन दोनों खिलाड़ियों पर ज़रूर होंगी। इस बार क्या बाबर, विराट को पीछे छोड़ पाएंगे ?

अपने राय हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए।

 

 

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!