कोलकाता लोकल में औरतो ने दूसरे पर बरसाए “लात मुक्के”
“लात मुक्को” के साथ-साथ चली चप्पलें और खेंचे गए एक दूसरे के बाल। बाकी आप वीडियो में देखिये।

ये बवाली वीडियो ट्विटर पर शेयर कर की गई है जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे हम WWE देख रहे है। एक औरत दूसरी औरत को मुक्का दे रही है तो वही बाकी भी एक-दूसरे में दे-दनादन चप्पलें बरसा रही है।  कोई बाल खेंच रहा है तो कोई चांटे-चांटे दे रहा है। कुछ एक बीच बचाव करने और लड़ाई शांत करवाने बीच में आ भी रही थी तो पूरी तरह विफल हो जा रही थी  और हो भी क्यों न वह सिर्फ लड़ाई नहीं बल्कि दंगल मचा हुआ था।  ये दंगल शांत तब हुआ जब पुलिस को बीच में आना पड़ा। 

वैसे ये लड़ाई शुरू क्यों हुई इसका तो खुद वीडियो शेयर करने वाली को नहीं पता।  अरे है ! एक चीज़ तो हम भूल ही गए , ये मसाले दार वीडियो ट्विटर पर आयुषी नाम की यूजर ने डाली है जिसे अभी तक 7000 से ज़्यादा लोगो ने देखा है। 

https://twitter.com/Ayushihihaha/status/1678736891242487808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1678736891242487808%7Ctwgr%5E0e11ef282d50632eae25b5df6d2bf285b48c1456%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fvideo-women-passengers-slap-punch-and-pull-each-others-hair-inside-kolkata-local-4200958

What's your reaction?

Kon Banega Champ !! Play Game


mchamp

Comments

https://gyankidukan.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!